UP Assembly Election 2022: दूसरे चरण के 51 उम्मींदवारों की BSP ने जारी की सूची
उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनावी बिगुल फुंक चुका है. चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जा रही है. यूपी में शनिवार को दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए बहुजन समाज पार्टी ने आज यानी शनिवार को 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है का नारा दिया.
मायावती ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि बसपा कार्यकर्ता पार्टी को एक बार फिर 2007 की तरह सत्ता में लाने का काम करेंगे. पार्टी के मुख्यालय पर उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बसपा सुप्रीमो ने सभी नेता तथा कार्यकतार्ओं से कोविड गाइडलाइन का पालन कर प्रचार करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हमने अपने सभी कार्यकर्ताओं से कह दिया है कि वो चुनाव के दौरान कोरोना नियमों का पूरी सख्ती के साथ पालन करें. मायावती ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कोरोना जैसी महामारी के बीच भी कार्यकर्ता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे. आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने इससे पहले 15 जनवरी को पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे.
उम्मीद की जा रही थी कि मायावती इस बीच अपने चुनावी मुद्दों की भी घोषणा करेंगी, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. उन्होंने केवल इतना कहा कि सभी लोग 2022 में बसपा सरकार बनाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करें.
इन लोगों को मिला टिकट—
- बेहट से रईस मलिक
- नकुड़ से साहिल खान
- सहारनपुर से अजब सिंह
- सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा
- गंगोह से नोमान मसूद का नाम
- देवबंद से चौधरी राजेंद्र सिंह
- रामपुर मनिहारन से रविंद्र कुमार
- नगीना से ब्रजपाल सिंह
- नजीबाबाद से शहनवाज आलम
- बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी
- धामपुर से कमाल अहमद
- नहटौर से प्रिया सिंह
- बिजनौर से रूचिवीरा
- चांदपुर से शकील हाशमी
- नूरपुर से जियाऊद्दीन अंसारी
- कांठ से अफाक अली खां
- ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली
- मुरादाबाद देहात से अकील चैधरी
- मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन सैफी
- कुंदरकी हाजी चांदबाबू
- बिलारी से अनिल चौधरी
- चंदौसी से रणविजय सिंह
- असमौली से रफातउल्ला
- संभल से शकील अहमद कुरैशी
- गुन्नौर से फिरोज
- स्वार से शंकर लाल सैनी
- चमरौवा से मुस्तफा हुसैन
- बिलासपुर से राम अवतार कश्यप