यूपी: गाजियाबाद के मुरादनगर में बोले सीएम योगी, सपा सरकार का एक ही विकास दिखाई देता है, वह है कब्रिस्तानों की बाउंड्री वॉल का निर्माण
गाजियाबाद : सूबे में सत्तारूढ़ पार्टी के नेता दिन-रात एक करके भाजपा को जिताने के लिए प्रयासरत हैं। आज अमित शाह ने मुजफ्फरनगर नगर में लोगों को सम्बोधित किया तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मुरादनगर में लोगों को संबोधित किया।
सीएम योगी इस दौरान भाजपा के कार्यों को गिनाते हुए दिखे, साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी का भी घेराव किया। योगी ने कहा, सपा सरकार का एक ही विकास दिखाई देता है, वह है कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल का निर्माण।
कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के बाहर उनका कोई विकास दिखाई नहीं देता, न सड़क का न बिजली का और न ही पानी का।अखिलेश यादव ने अपने कार्यक्रम में कब्रिस्तान की दीवारें बनवाई हैं।उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जब अखिलेश सरकार थी तो सिर्फ कब्रिस्तान की चहारदीवारी बनाने में ही पूरा धन खर्च किया जाता था।
सीएम योगी ने कहा, जो लोग मुरादाबाद, स्याना में आतंक का पर्याय थे वो पांच सालों तक बिल में छिपे हुए थे। लेकिन जैसे ही चुनाव आया वो सभी बाहर आ गए और सोचने लगे की सपा का साथ लेकर अपने मंसूबे फिर से पूरे करेंगे। लेकिन ये नया यूपी है यहां कानून का ही राज है और रहेगा।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, हम लोगों के विकास के लिए काम करते हैं। लेकिन वो लोग इत्र छिड़कते हैं। गलत काम करने पर कितना भी इत्र छिड़क लो, लेकिन सुगंध नहीं आएगी।आज अखिलेश जी के दो मंत्री जेल में हैं। कुछ लोग जेल से और कुछ पर चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि आज प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। वह भाजपा को हटाने के लिए संकल्पित है। जनता को भरोसा है कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है और जनता की आशा-आकांक्षाएं समाजवादी सरकार बनने पर ही पूरी हो सकेगी। समाजवादी सरकार की पिछली उपलब्धियां गवाह हैं कि समाजवादी जो कहते हैं, वहीं करते हैं और जो करते हैं वहीं कहते है।