भारत

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और ऑड ईवन खत्‍म, 50 फीसदी कैपेसिटी पर खुलेंगे सिनेमाघर और रेस्टोरेंट

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों में छूट दे दी गई है। गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटाने का ऐलान कर दिया है। वहीं ऑड ईवन के नियमों में भी राहत दे दी गई है। 50 फीसदी क्षमता के साथ में सिनेमा हॉल खोले जा सकेंगे। शादी जैसे फंक्‍शन में 200 लोगों को परमीशन होगी। वहीं नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इन सभी फैसलों को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में लिया गया है। जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के डिप्‍टी गर्वनर अनिल बैजल ने की।

वीकेंड कर्फ्यू खत्‍म
वीकेंड कर्फ्यू के तहत दिल्ली के सभी बाजारों को शनिवार और रविवार को पूरी तरह बंद रखा जा रहा था। इस दौरान सामान्य आवाजाही पर भी काफी हद तक खत्‍म थी। अब इस नियम को वापस ले लिया गया है। अब शनिवार और रविवार को सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें खुलील रहेंगी। वहीं ऑड ईवल सिस्‍टम को भी खत्‍म कर दिया गया है। कोरोना को रोकने के लिए ऑड-ईवन सिस्‍टम को लागू किया गया था। इसका एक मतलब है कि एक दु‍कान खुली रहेगी तो दूसरी सटी हुई दु‍कान बंद रहेगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इस‍ स नियम को लागू किया गया था।

50 फीसदी कैपेसिटी के साथ रेस्‍टोरेंट और सिनेमाघर खुलेंगे
कोरोना प्रतिबंधों की वजह से दिल्‍ली में रेस्‍टोरेंट में खाना खने की अनुमत‍ि नहीं थे। रेस्‍टोरेंट सिर्फ पैकिंग और टेकअवे के लिए ही खुले थे। अब नए फैसले के तहत 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्‍टोरेंट ओपन रहेंगे। वहीं सिनेमाघर भी 50 फीसदी की कैपेसिटी के ओपन रहेंगे। दिल्ली के शिक्षण संस्थान और स्कूल अभी भी बंद ही रहेंगे। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण फैलने की दर घटकर 10 फीसदी तक आ चुकी है। इसको देखते हुए कोरोना प्रतिबंधों में ढिलाई दी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button