WhatsApp ने पिछले महीने 18.58 लाख भारतीय अकाउंट्स को किया बैन ।

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने पिछले महीने अपने 18.58 लाख भारतीय अकाउंट्स को अपने इस प्‍लेटफॉर्म से बैन कर दिया। वॉट्सऐप ने यह कार्रवाई अपने यूजर्स से मिली शिकायतों के आधार पर की है।इस खबर की जानकारी हर महीने प्रकाशित होने वाली रिपोर्ट में सामने आई है। इसके रिपोर्ट के मुताबिक़ , 18.58 लाख अकाउंट्स को उनके नुकसानदेह व्यवहार के तर्क पर बैन किया गया है । वॉट्सऐप ने बताया कि उनको 495 ऐसे अकाउंट्स के बारे में भी शिकायतें मिली थीं, जिन्‍होंने दूसरे के अकाउंट्स को बैन करने की अपील WhatsApp से की थी। वॉट्सऐप की ओर से यह कार्रवाई करते हुए , 24 अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है ।

इन रिपोर्ट के मुताबिक़ , इस कार्रवाई को 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच की गयी थी । आपको बता दे की कि कंपनी 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर से पहले +91 ISD कोड के जरिए इंडियन वहतसप्प अकाउंट्स की पहचान करते है। WhatsApp ने अक्टूबर 2021 में भी कड़ी करवाई करते हुए , 20 लाख से ज्‍यादा अकाउंट को बैन किया था। मेटा के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप ने तब इसकी जानकारी देते हिये कहा था कि यह करवाई नए आईटी नियम 2021 का पालन करने के आधार पर यह कार्रवाई की गयी थी ।

इसके अलावा नवंबर 2021 में 17 लाख 50 हजार अकाउंट्स को बैन किया गया था। जिसके बाद आगले माह दिसंबर में भी 20 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स को बैन करने की कार्रवाई हुई थी। वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म से ऐसे उन अकाउंट्स को हटाता है जिन पर उसे संदेह होता है। जिन अकाउंट्स से शिकायत प्राप्त होती है , उन अकाउंट्स पर एक्शन लिया जाता है । इस करवाई को वॉट्सऐप “Accounts Actioned” के रूप में प्रदर्शित करता है। अकाउंटस एक्शन लेने का मतलब ये होता है की , या तो उस अकाउंट को बैन किया जा रहा है या फिर बैन किए गए अकाउंट को फिर से रिस्टोर (restore) किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : कांस्टेबल भर्ती का शेड्यूल हुआ जारी , 18 लाख से अधिक युवाओं का रिटेन और फिजिकल टेस्ट से होगा चयन

आपको बता दे की भारत में नए आईटी नियम बीते वर्ष मई में लागू किए गए थे। इन नियमों के मुताबिक, 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को हर महीने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी। इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों पर लिए गए एक्शन की सारी जानकारी देनी होगी प्लाट्फ़ोर्म को देनी होती है ।

Exit mobile version