विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप रिलीज करने वाला है कमाल के ये 3 नए फीचर्स…

WhatsApp Image 2022 01 26 at 12.08.30 PM

दुनिया में शायद ही ऐसा कोई स्मार्टफोन यूजर होगा जो सोशल मीडिया से जुड़ा ना हो, बात करे इंस्टेंट मैसेजिंग एप्पस की तो व्हाट्सएप (Whatsapp) को आप लगभग हर स्मार्टफोन में पाएंगे, WhatsApp की इतने ज्यादा यूजर्स और पॉपुलैरिटी की सबसे बड़ी वजह है कंपनी द्वारा दिए जाने वाले फीचर्स जिसे कंपनी लगातार समय-समय पर अपडेट करती रहती है और उसके साथ ही व्हाट्सएप (Whatsapp) यूजर्स को नए नए फीचर्स भी मिलते रहते हैं इसी कड़ी में मेटा (META) के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने तीन नए फीचर्स को अपने नए वर्जन 22.2.75 के साथ रिलीज किया है हालांकि व्हाट्सएप (Whatsapp) द्वारा दिए गए यह तीन नए फीचर्स अभी सिर्फ आईफोन (IPhone) यूजर्स के लिए ही जारी किए गए लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स भी इन तीन नए फीचर्स को यूज़ कर पाएंगे

आइये जानते हैं कि आखिर कौन से हैं यह 3 नए फीचर्स जो आईफोन को मिल चुके हैं

1. बिना आपकी मर्जी के नहीं आएगा कोई भी मैसेज
यदि आप एक आईफोन यूजर हैं और आपका सॉफ्टवेयर आईओएस (IOS) 15 है तो आप अपने फोन के फोकस मोड (Focus mode) से भलीभांति परिचित होंगे व्हाट्सएप का ये फीचर फोन के फोकस मोड को यूज करेगा इससे आप अपने व्हाट्सएप को भी DND Mode  यानी कि डू नॉट डिस्टर्ब मोड में डालकर यह तय कर पाएंगे कि कौन आपको मैसेज कर सकता है और कौन नहीं

इस तरीके से आप अनचाहे मैसेजेस से बड़ी आसानी से बच सकते हैं यह फीचर पहले आई मैसेज एप्प के लिए काम करता था लेकिन अब इसे मेटा द्वारा अपने व्हाट्सएप (Whatsapp) ऐप के साथ जोड़ दिया गया है

2. नोटिफिकेशंस में दिखेगी मैसेज सेंडर की फोटो
व्हाट्सएप का यह दूसरा फीचर भी बहुत कमाल का है जिसमें अब आपको अगर कोई भी मैसेज भेजता है तो आपको मैसेज नोटिफिकेशन के साथ-साथ मैसेज भेजने वाले की प्रोफाइल फोटो भी दिखाई देगी अभी तक मैसेज आने पर नोटिफिकेशन में केवल मैसेज भेजने वाले सेंडर का नाम ही दिखाई देता था लेकिन आप हम उनकी फोटो भी देख पाएंगे हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ आईफोन आईओएस 15 या इससे लेटेस्ट वर्जन से अपडेट फोन में ही किया जा सकता है

3. बदल चुका है वॉइस रिकॉर्डिंग का ऑप्शन
कंपनी द्वारा वॉइस रिकॉर्डिंग के इस फीचर की टेस्टिंग काफी लंबे समय से चली आ रही थी और यूजर्स में इसका इंतजार भी काफी समय से रहा । फिलहाल नए अपडेट में इसे आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया, इस ऑप्शन के तहत अब आप वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड करते समय उसे रोककर उसी पॉइंट से सुन सकते हैं और अगर कुछ गलत रिकॉर्ड होता है तो उसे भी चेक कर सकते हैं इसके साथ ही इस पॉइंट पर आपने रिकॉर्डिंग रोकी थी आप उसी पॉइंट से रिकॉर्डिंग को फिर से शुरू करके आगे बढ़ा सकते हैं इस ऑप्शन का सीधा फायदा रिकॉर्डिंग के दौरान हुई गलतियों को सुधारने में मिलेगा..

तो यह थे व्हाट्सएप (Whatsapp) द्वारा आईफोन यूजर्स को दिए जाने वाले तीन नए फीचर्स लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स को इन फीचर्स  के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है, कम्पनी द्वारा जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ये फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे

Related Articles

Back to top button