ट्रेंडिंग

10February 2022 Teddy Day टेडी डे क्यों मनाया जाता है टेडी डे क्या है? आइए जानें

फरवरी महीने के पहले हफ्ते के आखिरी दिन से प्यार की शुरुआत हो जाती है 7 दिनों तक होने वाली इस परीक्षा में हर दिन अलग-अलग विषयों पर एक आशिक अपने प्यार का इजहार करता है इसकी इस परीक्षा का परिणाम फरवरी को वैलेंटाइन डे वाले दिन आता है 7 फरवरी से 13 फरवरी तक हर दिन कपल अलग अलग तरीके से इसे मनाते हैं सातों दिन अपने आप में कपल के लिए खास होते हैं सबसे पहले दिन रोज डे प्रपोज डे चॉकलेट डे और चौथे दिन होता है टेडी डे।

कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि प्रेमी जोड़े के इन खास दिनों में टेडी डे क्यों मनाया जाता है प्यार और सपोर्ट ब्वॉय का क्या नाता है अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो इस बार टेडी डे मनाने से पहले जान लीजिए कि आखिर टेडी डे क्यों मनाया जाता है टेडी डे क्या है ,टेडी बियर का इतिहास क्या है ,और टेडी डे कब मनाया जाता है, यह सब आज हम आपको बताएंगे।

see also-8 February 2022 Propose Day पर ऐसे करें अपने प्यार का इज़हार
साल की सबसे रोमांटिक हफ्ते की शुरूआत 7 फरवरी से हो जाती है और इसमें चौथे दिन टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है आज के दिन को लोग टेडी डे के तौर पर मनाते हैं इस मौके पर प्रेमी जोड़ा अपने पार्टनर को अस्पष्ट खिलौने देकर अपने इश्क का इजहार करता है

आइए जानें टेडी बेयर का इतिहास

14 नवंबर 1902 में अमेरिका का तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसीसिपी एक जंगल में शिकार के लिए गए थे उनके साथ में उनका एक सहायक होल्ड कोलियरी था यहां कोलियरी ने काले रंग के 1 घायल भालू को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया इसके बाद सहायक ने राष्ट्रपति से भालू को गोली मारने की अनुमति मांगी लेकिन घायल बालू को देखकर राष्ट्रपति रूजवेल्ट का दिल पिघल गया और उन्होंने उस जानवर की हत्या करने से अपने सहायक को मना कर दिया। 16 नवंबर को द वाशिंगटन पोस्ट अखबार में इस घटना पर आधारित एक तस्वीर छपी इसे कार्टूनिस्ट क्लिफोर्ड वेरी मैंने बनाया था।
अखबार में छपी तस्वीर को देखकर व्यवसाई मोड स्विच  ने सोचा एक खिलौना भालू के बच्चे का आकार का बनाया जाए और तभी उन्होंने अपनी पत्नी रोज के साथ मिलकर इसे डिजाइन किया खिलाने का नाम उन लोगों ने टेडी रखा टेडी नाम रखने की पीछे की वजह थी कि राष्ट्रपति रूजवेल्ट का निकनेम भी टेडी था या खिलौना राष्ट्रपति को समर्पित था इसलिए उनके नाम को इस्तेमाल करने की अनुमति लेकर इसे व्यवसाय दंपति में लांच किया

see also-8 February 2022 Horoscope आज इन राशि वालों के लिए है शुभ समाचार। पूरे होंगे रुके हुए काम इसके साथ ही कुंभ राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत

अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर की वजह से और उनके नाम पर टेडी बियर का अविष्कार हुआ इसे बनाने वाले एक व्यवसाई संपति कि वैलेंटाइन सप्ताह में टेडी डे मनाने की वजह लड़कियां थी दरअसल अधिकतर लड़कियों को पसंद होते हैअपने पाठको डैडी हुई स्क्रिप्ट करके इंप्रेस करते हैं और तब से लेकर आज तक यह प्रथा चली आ रही है कि हर वैलेंटाइन वीक पर टेडी डे वाले दिन लड़के लड़कियों को टेडी गिफ्ट करके अपने प्यार का इजहार करते हैं और इसी वजह से वेलेंटाइन वीक में टेडी डे को शामिल भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks