पंजाब

Corona का खतरा नहीं खत्म हुआ, इतने मरीज आए, रहें सावधान

Punjab Corona News: पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 188 नए मामले सामने आए, जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1473 हो गई, सबसे अधिक 20 मरीज ओडिशा से हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से बीते 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। 3 फरवरी को 188 नए मामले सामने आने से देश में मरीजों की संख्या 4,50,26,139 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस की शुरुआत से अब तक 4, 44,91,212 मरीज ठीक हो चुके हैं और 5,33,454 लोग मर चुके हैं. 115 मरीजों और ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 220,67,87,389 लोगों को COVID-19 का टीकाकरण कराया गया है। बिहार, ओड़िशा और केरल में मृत्यु दरों का विश्लेषण जारी है।

Related Articles

Back to top button
Share This
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के ओम्ब्रे साड़ी लुक को करें कॉपी आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के ओम्ब्रे साड़ी लुक को करें कॉपी आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी