हरियाणा

Haryana News :अंतर्राष्ट्रीय Geeta Mahotsav मे बागवानी विभाग की प्रदर्शनी किसान पर्यटकों को जानकारी देकर कर रही महत्वपूर्ण भूमिका अदा

Haryana  : अंतर्राष्ट्रीय Geeta Mahotsav में एक ओर हमारे पवित्र ग्रंथ श्रीमद भगवत गीता के उपदेश की दृश्यमयी अद्धभूद अनुभूति का आभास होता है दूसरी ओर Haryana के विभिन्न विभागों द्वारा यहा लगाई गई प्रदर्शनियां पर्यटकों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं बारे जानकारी दे रही है। बतां दे कि बागवानी विभाग हरियाणा सरकार द्वारा पुरूषोत्तमपुरा बाग मे प्रदर्शनी लगाकर उद्यान विकास अधिकारियों द्वारा लोगो को बागवानी बारे जानकारी देकर एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।

Geeta Mahotsav ,ब्लॉक बागवानी सलाहकार डॉक्टर अंकुश ने जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी विभाग कि ओर से इस प्रदर्शनी मे टीसु कल्चर विधि से तैयार किए गए आलु के पौधे रखें गए है, जिनकी किसानी करने वाले लोगो को बागवानी प्रक्रिया की पुरी जानकारी दी जा रही है। बागवानी प्रदर्शनी मे विभिन्न किश्मों की सब्जियां जैसे लाल, हरी व पीले रंगो की शिमला मिर्च इसके अलावा तीन किश्मों के अमरूद जिनमें हिसार सफेदा, हिसार सुईखा व इलाहाबाद सफेदा एल-49 शामिल है। टमाटरों मे लाल, पीले चौरी टमाटर,, चे-64 खीरा इत्यादि सब्जियों कि किश्में रख कर खेती करने वाले या इच्छुक लोगो को बागवानी बारे डॉक्टरों द्वारा पूर्ण जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बागवानी के क्षेत्र मे विभिन्न योजनाओ के माध्यम से दी जाने आर्थिक सहायता बारे भी अवगत करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन के लिए हरियाणा सरकारी की ओर से 85 प्रतिशत अनुदान राशि व मशरूम खेती के लिए 40 प्रतिशत अनुदान राशी दी जाती है। खेती करने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाती है। Geeta Mahotsav ,उद्यान विकास अधिकारी डा. श्याम सुंदर ने बताया कि बागवानी प्रदर्शनी मे रखे गए आचार, मुरम्ब्बा, जूस, स्कवेस, कैंडी व जैम इत्यादि बारे महिलाओं को जानकारी दी जा रही है ताकि महिलाएं स्वयरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सकें। इसके लिए महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि बागवानी बारे अधिक जानकारी के लिए होर्ट हरियाणा पोर्टल या सम्बंधित जिला उद्यान कार्यालय मे संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button