Select Page

अमेरिकी अभिनेत्री की बॉडी से मिलता जुलता मिला एक कीमती पत्थर

अमेरिकी अभिनेत्री की बॉडी से मिलता जुलता मिला एक कीमती पत्थरScore 0%Score 0%

IMG 20220119 192106एक पत्थर की कीमत करोड़ों में होती है यह तो आपने सुना होगा क्योंकि पत्थर कई रूप में होता है कभी रत्न के रूप में तो कभी मामूली रूप में। लेकिन मामूली पत्थर की कीमत करोड़ों में हो यह अगर आपको मालूम पड़े तो आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक पुराना पत्थर जिसका शेप अमेरिकी अभिनेत्री सोशलाइट किम कार्दशियन की बॉडी से बहुत ज्यादा मिलता जुलता हुआ है जिसकी कीमत एक करोड़ 1500000 की आंकी गई। यह पत्थर एक करोड़ 1500000 में नीलाम किया गया एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह पत्थर करीब 25000 साल पुराना है वही विशेषज्ञ ने बताया कि यह पत्थर प्रागैतिहासिक काल का है और फर्टिलिटी यानी प्रजनन का सिंबल है और यह बिल्कुल किम दर्शन की फिगर की तरह ही दिखता है आपको बता दें सोमवार को एक ब्रिटिश परिवार ने इस पत्थर को करीब 60 साल तक अपने पास रखने के बाद एक करोड़ 1500000 रुपए में लंदन मेफेयर में बेच दिया था।

मिली जानकारी के मुताबिक टाइमलाइन ऑक्शन के कहा कि हम 1960 से पहले इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते थे उन्होंने बताया इस पत्थर को हमारे वेंडर के परिवार में अधिग्रहण किया गया था उन्होंने इस पत्थर को अपने घर के डिस्प्ले कैबिनेट में सजा कर रख दिया था क्योंकि वह जानते थे एक ना एक दिन इसकी कीमत उन्हें अच्छी खासी मिलेगी और वह इस दुर्लभ पत्थर की गुणवत्ता  उन्होंनेभी समझ चुके थे उन्होंने बताया कि हमारे वेंडर इसकी इतनी कीमत मिलने के बाद में काफी खुश हैं वही विशेषज्ञों के मुताबिक इसका जो फिगर है वह किम टाइप का फिगर हैै वही फैंस ने बताया यह पत्थर बिल्कुल किम कार्दशियन की तरह दिखता है एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे करीब 200 पत्थर उत्तरी यूरोप में इससे पहले भी मिल चुके हैं जो अन्य म्यूजियम में रख दिए गए हैं।

Review

0%

एक पत्थर की कीमत करोड़ों में होती है यह तो आपने सुना होगा क्योंकि पत्थर कई रूप में होता है कभी रत्न के रूप में तो कभी मामूली रूप में एक पत्थर की कीमत करोड़ों में होती है यह तो आपने सुना होगा क्योंकि पत्थर कई रूप में होता है कभी रत्न के रूप में तो कभी मामूली रूप में

अमेरिकी अभिनेत्री की बॉडी से मिलता जुलता मिला एक कीमती पत्थर
0%

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023