ट्रेंडिंग

17 और 11 साल की उम्र में पिता की मृत्यु के बाद बच्चों को संभालना पड़ रहा पूरा परिवार

एक अनोखी दो भाइयों की कहानी जो लोगों को हौसला दे रही है आपको बता दे उनके पिता की बीते दिसंबर को मृत्यु हो गई थी उसके बाद से ही दोनों अपने पिता का रेस्टोरेंट चला रहे हैं।
जब व्यक्ति पर अपने परिवार की जिम्मेदारी आती है तो वह कितना भी छोटा क्यों ना हो अपने आप ही बड़ा हो जाता है और किसी भी तरीके से खुद को पैसे कमाने के काबिल बना लेता है सबसे बड़ा काम एक इंसान के लिए अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाना ही होता है और तब यह ज्यादा बड़ा हो जाता है जब वह हमारी उम्र से अधिक हो अर्थात हमारी उम्र छोटी हो और हमारे ऊपर जिम्मेदारियां ज्यादा आ जाए तो व्यक्ति समय से पहले समझदार तथा जिम्मेदार बन जाता है।
आपको बता दें 17 साल के जश्न दीप और उसके 11 साल के भाई अंशदीप के साथ में कुछ ऐसा ही हुआ उनके पिता की बीते दिसंबर में मौत हो गई थी उन दोनों के कंधों पर परिवार की पूरी जिम्मेदारी आ गई दोनों भाइयों ने परिवार का खर्च चलाने के लिए अपने पिता के द्वारा शुरू किए गए रेस्टोरेंट को चलाना शुरु कर दिया यह रेस्टोरेंट बताया जा रहा है कि अमृतसर में जश्न दी अपने वही आगे बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई है उनके पिता की मृत्यु अचानक 26 दिसंबर को हो गई थी जिसके बाद से दोनों भाई मिलकर अपने पिता के रेस्टोरेंट को चला रहे हैं आपको बता दें अमरजीत सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर ने उनका वीडियो कटर पर शेयर किया जिसमें जशनदीप और उन का छोटा भाई अपने रेस्टोरेंट में काम करते हुए दिख रहे हैं और वह बताते हैं कि इस रेस्टोरेंट को चलाने में उनका काफी रुपए खर्च हो जाता है

amarjit singh on Twitter: “loved the courage & their spirit. Give them a go on your next Amritsar trip🙏🙏 @rockyandmayur https://t.co/We8RH8z4Rs” / Twitter

और गुरु गोविंद सिंह को याद करते हैं जानकारी मिली जानकारी के मुताबिक दोनों भाई रोज 25 किलोमीटर दूर से आते हैं और रेस्टोरेंट में आकर अपना काम शुरू करते हैं वही जो वीडियो शेयर किया गया है उस वीडियो को अंत में एक शख्स बताता है। कि दोनों बच्चे कितनी मेहनत कर रहे हैं वहीं उन्होंने आगे बताया कि जब उनके पिता ने रेस्टोरेंट खोला उसके कुछ समय बाद ही उनके पिता की मृत्यु हो गई। 3 महीने पहले ही रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई थी लेकिन अचानक से पिता की मृत्यु हो जाने के बाद दोनों भाइयों के ऊपर परिवार की पूरी जिम्मेदारी आ गई है बताया जा रहा है कि यह सूरत भी किराए पर है इस वीडियो में उस शख्स ने सभी से यह अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंचे और इनकी मदद करें इस रेस्टोरेंट का नाम टॉप ग्रिल अमृतसर है

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks