स्वास्थ्य

Omicron में ना करें अनावश्यक दवाओं का इस्तेमाल

डॉक्टरस की टीम ने सरकार को पत्र लिखा है कि सरकार अपनी पुरानी गलतीयों को ना दोहराए। डॉक्टरस की टीम ने सरकार को पत्र में अपनी राय व्यक्त करते हुए लिखा है कि कोविड19 में मरीज को Azithromycin , Vitamin combination और इस प्रकार की दवाईयां को लिखने से बचें।

Mild Omicron variant होने पर ना करे लेबोरेटरी जांच

Omicron variant उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है जो कोविड19 से भी संक्रमित हो रखे हैं। डॉक्टरस ने यह भी सलाह दी है कि अगर संक्रमित माइल्ड है तो अनावश्यक खर्च ना कराया जाए। जिससे कि पिड़ीत परिवार पर आर्थिक बोझ ना उठाना पड़े।

Omicron का असर ज्यादा ना हो तो, अस्पताल में भर्ती ना होने की सलाह दी गई

डॉक्टरों की टीम ने अपने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि अगर Omicron का असर ज्यादा ना हो तो मरीज को अस्पताल में भर्ती ना करे। इससे मरीज की मानसिक स्थिती पर असर कम होगा और सरकार के पास अस्पतालों में बेड की भी कमी नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks