बिहार

Patna के कॉलेज में छात्र की हत्या, मचा कोहराम, भारी पुलिस बल तैनात

Patna BN College News:

Patna से एक महत्वपूर्ण खबर आई है। BN College में एक छात्र को पीट-पीटकर मार डाला गया। इसके बारे में बहुत चर्चा हुई है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल लगाया गया है। इसी छात्र का डांडिया नाइट को लेकर कुछ विवाद था|

राजधानी के BN कॉलेज में एक छात्र को पीट-पीटकर मार डाला गया है। इसके बाद क्षेत्र में पुलिस बल लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि मृत विद्यार्थी वैशाली जिले का निवासी था। लॉ कॉलेज हॉस्टल कैंपस में यह घटना हुई है। पटना विश्वविद्यालय में लॉ कॉलेज भी शामिल है। बताया गया है कि पिछले दिनों इसी लड़के का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। मामला दर्ज करके पुलिस जांच शुरू कर दी है। कॉलेज के लड़कों ने बताया कि डांडिया रात कार्यक्रम पर बहस हुई।

पुलिस का कहना है कि पूरा मामला जांच किया जा रहा है। युवक की बहस ने हत्या की आशंका पैदा की है। Patna SSP ने घटना की पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि मृतक विद्यार्थी को हर्ष से पहचाना गया है। उसके पिता पत्रकार हैं और वह वैशाली प्रखंड के मझौली गांव का निवासी था। लॉ कॉलेज और पटेल हॉस्‍टल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मारपीट की थी। उसे घायल अवस्‍था में PMCH भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मर चुका बताया।

सुरक्षा बढ़ी, पुलिस तैनात:

Patna University के छात्र की हत्या के बाद कई अधिकारी PMCH पहुंचे। PMCH की सुरक्षा बढ़ी। बहुत से युवा तैनात हैं। टीएसपी एसपी समेत कई थानों की पुलिस टीम PMCH पहुंची है|

 

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज