Republic day से पहले दिल्ली में अलर्ट, 27 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों के हवाले दिल्ली
देश में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस खास दिन देशभर में तरह—तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किया जाएगा. इस बीच गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 27,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के मामले 10 हजार से कम केस, 34 लोगों की मौत
दिल्ली में कुल 27,723 जवानों को तैनात किया गया
राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली में कुल 27,723 जवानों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के तहत सुरक्षा के चलते कुल बल में 71 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), 213 एसीपी, 713 निरीक्षक, दिल्ली पुलिस कमांडो, सशस्त्र बटालियन अधिकारी और जवान और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 65 कंपनियां शामिल हैं.
आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध हैं. इस क्रम में दिल्ली पुलिस पिछले दो महीनों से दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है. क्योंकि दिल्ली हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है. इसलिए इस साल भी हम अलर्ट पर हैं. उन्होंने कहा कि हम दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई तेज कर रहे हैं.