UP Election : मुलायम के सुरक्षा अधिकारी रहे बघेल अब करहल से अखिलेश को देंगे चुनौती
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. सारे राजनीतिक दल और उम्मीदवार अपनी-अपनी पोजिशन ले चुके हैं. उम्मीदवारों के नामों के ऐलान और नामांकन का दौर जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल से पर्चा दाखिल कर दिया है. वहीं, अखिलेश यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है. बघेल करहल से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. आपको बता दें कि आज यानी सोमवार को मैनपुरी में अखिलेश यादव के पर्चा दाखिल करने के बाद एसपी सिंह बघेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
मुलायम सिंह यादव के लिए सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया
यहां रोचक बात यह है कि एसपी सिंह बघेल जो अब अखिलेश यादव के सामने चुनाव लड़ने जा रहे हैं, उन्होंने कभी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के लिए सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया था. बघेल उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सैन्य विज्ञान के प्रोफेसर रहे. इसके साथ ही बघेल पांच बार सांसद रहे. बघेल ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं. बघेल मूल रूप से औरैया जिले के रहने वाले हैं. वह 1998, 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी के सांसद के रूप में लोकसभा के सदस्य थे, जो जलेसर सीट का प्रतिनिधित्व करते थे.
2009 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल
इसके बाद बघेल 2009 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए. बसपा में रहते हुए उनको राज्यसभा के लिए चुना गया. लेकिन 2014 में, फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव में लड़ने के बाद बघेल ने बसपा के राज्यसभा सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और 2015 में वह भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बने. 2017 में, उन्होंने टूंडला से विधानसभा चुनाव जीता और योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में पशुपालन मंत्री का पद संभाला. 2019 में, उन्हें भाजपा द्वारा आगरा लोकसभा सीट (एससी) से मैदान में उतारा गया था। बघेल दूसरे उम्मीदवार से दो लाख से अधिक मतों से वहां जीते थे.