38 की उम्र में शादी की तैयारी में श्रद्धा, पक्का हुआ रिश्ता? बोलीं– “विवाह करूंगी”

BY-VERSHA

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके शायद ही कोई विरोधी हों। उनकी एक्टिंग हो या मासूम अंदाज, फैन्स हमेशा उनका दिल जीत लेते हैं।

BY-VERSHA

एक्ट्रेस अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करतीं। वो समय निकालकर उनके साथ बातचीत भी कर लेती हैं।

BY-VERSHA

मौके पर श्रद्धा के एक फैन ने उनसे शादी के बारे में सवाल किया, जिस पर उन्होंने मज़ेदार जवाब दिया।

BY-VERSHA

श्रद्धा कपूर से सोशल मीडिया पर एक फैन ने पूछा, 'शादी कब करोगे? श्रद्धा कपूर जी.'

BY-VERSHA

फैन के इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं करूंगी, विवाह करूंगी.' श्रद्धा के इस जवाब ने फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है.

BY-VERSHA

एक्ट्रेस के चाहने वाले कयास लगा रहे हैं कि वो जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं और उनकी शादी फिक्स हो चुकी है.

BY-VERSHA

श्रद्धा की लव लाइफ की बात करें, तो वो राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस अकसर राहुल मोदी के साथ स्पॉट की जाती हैं. पर अब तक ऑफिशियली रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है.

BY-VERSHA