ब्रेकअप के बाद फिर से इश्क़ में पड़ा करोड़पति यूट्यूबर, कब होगी शादी ?
BY-VERSHA
लोकप्रिय यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
प्यार में ये यूट्यूबर ?
BY-VERSHA
दिवाली पोस्ट के जरिए रणवीर ने अपने रिश्ते को लेकर बड़ा संकेत दिया है। एक तरह से उन्होंने रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगा दी है।
BY-VERSHA
दिवाली पर रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज़ शेयर कीं, जिनमें उन्होंने घर की सजावट भी दिखाई।
BY-VERSHA
रणवीर ने अपनी एक कार्टून इमेज भी पोस्ट की, जिसमें उनकी बाहों में एक लड़की नजर आ रही है।
BY-VERSHA
वहीं, दूसरी तस्वीर में लड़की की एनिमेटेड इमेज उनके घर की दिवाली डेकोरेशन को प्यार से निहारती दिखी.
BY-VERSHA
एनिमेटेड इमेज से लड़की की पहचान साफ नहीं हो पाई और रणवीर ने भी किसी का नाम ज़ाहिर नहीं किया।
BY-VERSHA
लेकिन कंटेंट क्रिएटर जूही भट्ट ने उस लड़की जैसे लुक में अपनी तस्वीरें शेयर कीं। खास बात ये रही कि उनकी पोस्ट में दिखी दिवाली डेकोरेशन रणवीर के घर की ही थी।
BY-VERSHA
रणवीर और जूही की पोस्ट की एक जैसी लोकेशन देखकर फैंस अंदाजा लगाने लगे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने इशारों में अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है।
BY-VERSHA
पोस्ट वायरल होने के बाद रणवीर और जूही के रिश्ते को कंफर्म ही माना जा रहा है. फैंस दोनों को लेकर काफी खुश हैं.