दीपक चाहर की इमेज पर बहन मालती की हरकतों का असर? मृदुल के भाई ने तोड़ी चुप्पी
BY-VERSHA
बिग बॉस 19 में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती का जलवा, हर मुद्दे पर घरवालों से जमकर भिड़ रहीं हैं
मालती पर भड़के मृदुल के भाई
BY-VERSHA
हाल ही में मालती की नोएडा के मृदुल तिवारी से तीखी बहस हुई थी. अब मृदुल के भाइयों ने मालती के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है.
BY-VERSHA
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में जब मृदुल के भाइयों से पूछा गया कि मालती ने शो में कहा था—‘मेरे भाई बाहर हैं, अगर मृदुल मिला तो वो उसे मारेंगे’, तो उन्होंने जवाब दिया.
BY-VERSHA
मृदुल के भाई ने कहा—हमें नहीं लगता मालती के भाई ऐसा करेंगे, शायद वो खुद ही उसे समझा रहे होंगे कि नेशनल टीवी पर इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.
BY-VERSHA
मृदुल के दूसरे भाई ने कहा—मालती की वजह से उनके भाई की इमेज भी प्रभावित हो रही है. वो इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए ऐसा नहीं कर सकते.
BY-VERSHA
मालती की इस बात के बाद फैंस मृदुल के समर्थन में खड़े हो रहे हैं और उन्हें सच्चा इंसान बता रहे हैं.
BY-VERSHA
बताया गया कि मालती ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के दौरान मृदुल को टारगेट किया था, लेकिन अब दोनों में दोस्ती हो गई है.