सुनीता की दूसरी शादी की इच्छा! गोविंदा के सामने रखीं ये शर्त, कहा- सिर्फ अच्छा लड़का ही…
BY-VERSHA
सुनीता ने किया खुलासा
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा हाल ही में सुर्खियों में हैं। वे फराह खान के शो में दिखीं और अब अपने यूट्यूब चैनल को लेकर चर्चा में हैं।
BY-VERSHA
सुनीता ने हाल ही में बातचीत में पर्सनल और प्रोफेशनल कई बातों पर खुलकर चर्चा की। इसमें उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया।
BY-VERSHA
सुनीता ने कहा कि वह दूसरी शादी करना चाहती हैं। मजाकिया बातचीत में उन्होंने गोविंदा से कहा कि वह उनकी शादी करवा दें।
BY-VERSHA
सुनीता ने कहा कि उन्होंने एक बार गोविंदा से कहा कि वह हर जगह उन्हें याद दिलाते हैं कि वह बड़ी नहीं हुई हैं और उनकी बच्ची जैसी हैं।
BY-VERSHA
सुनीता ने कहा, "अगर मैं तुझे टीना से बड़ी लगती हूं, तो मेरी शादी करा दे। तेरे तीन बच्चे हैं—सुनीता, टीना और यश—तो सबसे बड़ी बच्ची तो मैं ही हूं।"
BY-VERSHA
सुनीता ने कहा, "तेरी बेटी ही हूं मैं, तो मेरी शादी किसी अच्छे लड़के से करा दे। वो बोला, यही रह गया है, अपने लिए ढूंढ लो। अरे बाप रे बाप।"
BY-VERSHA
बताया जा रहा है कि सुनीता जल्द ही रियलिटी शो 'ट्रेटर्स 2' में दिखाई देंगी। इस बारे में उन्होंने इंटरव्यू में जानकारी दी।
BY-VERSHA