Bigg Boss का बड़ा झटका: मृदुल से हलवा भी छीना, अनफेयर इविक्शन पर उठा बवाल!

BY-VERSHA

‘बिग बॉस 19’ का फिनाले करीब आते ही ट्रॉफी की जंग और तेज हो गई है. इसी बीच हुए मिड-इविक्शन ने सबको चौंका दिया है.

मृदुल तिवारी ने क्या कहा?

BY-VERSHA

सबसे दमदार कंटेस्टेंट माने जा रहे यूट्यूबर मृदुल तिवारी को मिड-वीक में ही बाहर कर दिया गया. शो में मौजूद लाइव ऑडियंस से कम वोट मिलने की वजह से उन्हें घर छोड़ना पड़ा

BY-VERSHA

सोशल मीडिया पर मृदुल तिवारी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ देखने को मिल रही हैं. कुछ का मानना है कि उनकी ज्यादा ईमानदारी मेकर्स को रास नहीं आई, जबकि कई लोग कहते हैं कि उन्होंने शो में कोई खास योगदान नहीं दिया

BY-VERSHA

उधर, बिग बॉस के घर से बाहर आते ही मृदुल तिवारी ने शो से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है, जो शायद उनके फैंस को बिल्कुल अच्छा न लगे.

BY-VERSHA

एक इंटरव्यू में मृदुल तिवारी ने कहा, “घर में पहली बार कोई चीज बन रही थी—मूंग दाल का हलवा, जो मुझे बेहद पसंद है, और उसे कुनिका मैम बना रही थीं.

BY-VERSHA

मृदुल ने बताया, “मैं सुबह से ही कुनिका मैम से कह रहा था कि आज तो आपने कमाल कर दिया. मैं इसे खाने को लेकर बहुत खुश था कि आखिर मुझे मूंग दाल का हलवा मिलने वाला है.

BY-VERSHA

“जब मैं घर से बाहर निकला, तो कुनिका मैम, बाकी सभी सदस्य और कैप्टन अमाल मलिक ने बिग बॉस से अनुरोध किया, ‘बिग बॉस, आज मृदुल तिवारी का हलवा खाने का मन था, तो क्या हम सब पाँच मिनट में मिलकर हलवा खा सकते हैं?’

BY-VERSHA

मृदुल ने कहा, “बिग बॉस ने कैप्टन की बात तक नहीं मानी और तुरंत अनाउंस कर दिया कि मृदुल तिवारी जल्द से जल्द बाहर आ जाएं.

BY-VERSHA

आपको जानकर हैरानी होगी कि मृदुल तिवारी की ये बात शो में दिखाई ही नहीं गई. लाइव ऑडियंस के वोट आने के बाद उन्हें तुरंत बाहर कर दिया गया, जिसके चलते सभी भावुक हो उठे

BY-VERSHA