'मैं इसके बिना सो नहीं सकता', करण कुंद्रा ने तेजस्वी पर लुटाया प्यार

BY-VERSHA

एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले 4 साल से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, दोनों की शादी 2023 में होने वाली थी।

करण ने किया तेजस्वी को किस

BY-VERSHA

लेकिन तेजस्वी की मां की इच्छा पर यह शादी आगे बढ़ा दी गई. उनका मानना था कि दोनों को साथ में थोड़ा और समय बिताकर ही कोई फैसला लेना चाहिए।

BY-VERSHA

सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो तेजी से फैल रहा है. इसमें करण और तेजस्वी एक शो में शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

BY-VERSHA

करण बताते हैं कि वह अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी के बिना सो नहीं पाते. करण ने कहा– मेरा यह कहना आपको कुछ अटपटा लग सकता है।

BY-VERSHA

लेकिन मैं सच में कहना चाहता हूँ कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड के बिना सो नहीं सकता. अगर आप इस बात का मतलब समझ लें, तो जान जाएंगे कि मैं गहरे प्यार में हूँ।

BY-VERSHA

इतना कहकर करण, तेजस्वी को होंठों पर किस करते हैं और उन पर प्यार बरसाते हैं. साथ ही दोनों मिलकर डांस भी करते हैं।

BY-VERSHA

जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी ने भारती सिंह के यूट्यूब चैनल पर कहा था कि करण उनसे बेहद प्यार करते हैं. आने वाले साल में दोनों की शादी भी संभव है।

BY-VERSHA